Site icon saveratime24

Current Affairs 16 November 2024: क्या आप जानते हैं?

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स सब्जेक्ट काफी दिलचस्प विषय होता है। स्टूडेंट्स का प्रयास होता है कि इस विषय में वह ज्यादा से ज्यादा नंबर बटोर सकें क्योंकि इस विषय में विद्यार्थियों से वह पूछा जाता है जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है। खेल, राजनीति, फिल्म, प्रशासन और विज्ञान हर क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़े सवाल इस विषय में पूछे जाते हैं बस जरूरत होती है हमें अपडेट रहने की और इसीलिए saveratime24 आज का करंट अफेयर्स लेकर हाजिर है।

Current Affairs 16 November 2024

यहां हम आपको आज के करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब पेश कर रहे हैं जिन्हें आप अपनी तैयारी का हिस्सा बना सकते हैं।  UPSC, BPSC, MPSC, JPSC, SSC RAILWAY, NCERT की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी इस करेंट अफेयर्स को याद कर सकते हैं। आइए आपको इन सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताते हैं।  read more: Current Affairs for all competitive exam

1. Which country has recently appointed the first ‘Anti-Slavery Commissioner’ to deal with modern slavery? (हाल ही में किस देश ने आधुनिक गुलामी से निपटने के लिए पहला ‘एंटी-स्लेवरी कमिश्नर’ नियुक्त किया है?)

2. In October 2024, India’s Foreign Direct Investment (FDI) has increased to how many billion dollars? (अक्टूबर 2024 में, भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बढ़कर कितना बिलियन डॉलर हो गया है?)

3. Where has the Titan Arum flower, one of the world’s largest flowers, bloomed recently? (हाल ही में कहां विश्व के सबसे बड़े फूलों में से एक टाइटन अरुम फूल खिला है?)

4. On which date is Jharkhand Foundation Day celebrated every year? ( प्रतिवर्ष किस तारीख को झारखंड स्थापना दिवस को मनाया जाता है?)

5. Reliance Industries and Walt Disney have completed the merger and created a joint venture worth how many crores of rupees? ( रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी ने विलय पूरा कर कितने करोड़ रुपये का संयुक्त उद्यम बनाया है?)

6. Recently the first India-____ Ocean Dialogue was held? (हाल ही में प्रथम भारत – ____ महासागर वार्ता आयोजित हुआ है?)

7. Where was the International Conference on Communication and Dissemination of Traditional Knowledge held recently?( हाल ही में कहां पारंपरिक ज्ञान के संचार और प्रसार पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ है?)

8. Who among the following has inaugurated the first ‘Bodoland Festival’ in New Delhi? (निम्नलिखित में से किसके द्वारा नई दिल्‍ली में पहले ‘बोडोलैंड महोत्‍सव’ का उद्घाटन किया गया है?)

9. Recently, the replica of the original manuscript of the Indian Constitution has been displayed at the ___Sharjah International Book Fair, 2024? (हाल ही में भारतीय संविधान की मूल पांडुलिपि की प्रतिकृति ___ शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले, 2024 में प्रदर्शित की गयी है।)

10. On which date is ‘Tribal Pride Day’ celebrated every year? (प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाता है?)

11. Where has 10-day annual long ‘Jhiri Fair’ started recently? (हाल ही में कहां दस दिवसीय वार्षिक ‘झिरी मेला’ शुरू हुआ है “?)

12. Where has President Draupadi Murmu recently inaugurated ‘Swami Vivekananda Vidya Mandir School’?

(हाल ही में कहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल’ का उद्धाटन किया है?)

13. Where recently has Gyan Shakti Think Tank been established to strengthen the defense industrial base of Rajasthan? (हाल ही में कहां राजस्थान के रक्षा औद्योगिक आधार को मजबूत करने के लिए ज्ञान शक्ति थिंक टैंक स्थापित किया गया है?)

14. Which of the following countries has not signed the Energy System Integration Agreement during COP29? (निम्नलिखित में से COP29 के दौरान किस देश ने ऊर्जा प्रणाली एकीकरण समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया हैं?)

15. Recently in which state the jurisdiction of six police stations has been declared as “disturbed area” by the Home Ministry? (हाल ही में किस राज्य में गृह मंत्रालय द्वारा छह पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र को “अशांत क्षेत्र” घोषित किया गया है?)

 

ये भी पढ़े:

  1. Current Affairs 12 November 2024
  2. Current Affairs 13 November 2024
  3. Current Affairs 14 November 2024
  4. Current Affairs 15 November 2024

Please Support us हमे बहुत मेहनत लगता है Daily Current Affairs बनाने में इसलिए सभी अपने दोस्तो को Share जरूर करे.

Exit mobile version