प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स सब्जेक्ट काफी दिलचस्प विषय होता है। स्टूडेंट्स का प्रयास होता है कि इस विषय में वह ज्यादा से ज्यादा नंबर बटोर सकें क्योंकि इस विषय में विद्यार्थियों से वह पूछा जाता है जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है। खेल, राजनीति, फिल्म, प्रशासन और विज्ञान हर क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़े सवाल इस विषय में पूछे जाते हैं बस जरूरत होती है हमें अपडेट रहने की और इसीलिए saveratime24 आज का करंट अफेयर्स लेकर हाजिर है।
Current Affairs 15 November 2024
यहां हम आपको आज के करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब पेश कर रहे हैं जिन्हें आप अपनी तैयारी का हिस्सा बना सकते हैं। UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी इस करेंट अफेयर्स को याद कर सकते हैं। आइए आपको इन सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताते हैं। read more: Current Affairs 13 November 2024: क्या आप जानते हैं?
1. Recently which ministry has notified new rules under the new Water (Prevention and Control of Pollution) Act?(हाल ही में किस मंत्रालय ने नए जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम के तहत नए नियम अधिसूचित किए है?)
- Environment Ministry (पर्यावरण मंत्रालय)
2. Recently Dominica has announced to give the highest national award to the Prime Minister of which country? (हाल ही में डोमिनिका ने किस देश के प्रधानमंत्री को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा की है?)
- Prime Minister of India(भारत के प्रधानमंत्री)
3. Recently, after how many years has the Central Government reconstituted the Standing Committee of the Inter-State Council? (हाल ही में कितने वर्षो के बाद केंद्र सरकार ने अंतर-राज्यीय परिषद की स्थायी समिति का पुनर्गठन किया है?)
- Two years (दो वर्ष)
4. Which country’s trade center has recently been inaugurated in New Delhi?
(हाल ही में किस देश के व्यापार केंद्र का उद्धाटन नई दिल्ली में हुआ है?)
- Russia (रूस)
5. Recently, India has sent the first air defense system batch to which country?
(हाल ही में भारत ने किस देश को पहली वायु रक्षा प्रणाली बैच भेजा है?)
- Armenia(आर्मेनिया)
6. On which of the following dates is ‘World Diabetes Day’ celebrated?
(निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘विश्व मधुमेह दिवस’ मनाया जाता है?)
- 14 November(14 नवंबर)
7. Recently Naveen Ramgoolam has been appointed as the Prime Minister of which country?
(हाल ही में नवीन रामगुलाम किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?)
- Mauritius (मॉरीशस)
8. Where was the 43rd edition of the India International Trade Fair held recently?
( हाल ही में कहां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का 43वां संस्करण आयोजित हुआ है?)
- New Delhi (नई दिल्ली)
9. Recently IIT Madras and _______ have started Research Center for Spacecraft Thermal Management.
(हाल ही में आईआईटी मद्रास और _______ ने अंतरिक्ष यान थर्मल प्रबंधन के लिए अनुसंधान केंद्र शुरू किया है।)
- ISRO
10. Indian Navy to conduct _____ edition of nationwide coastal defense exercise, ‘Sea Vigil-24’.
(भारतीय नौसेना राष्ट्रव्यापी तटीय रक्षा अभ्यास, ‘सी विजिल-24’ का _____ संस्करण आयोजित करेगी।)
- Fourth( चौथा)
11. On which date is ‘Children’s Day’ celebrated every year in India?
(प्रतिवर्ष किस तारीख को भारत में ‘बाल दिवस’ मनाया जाता है?)
- 14 November(14 नवंबर)
12. Where has Law and Justice Minister Arjun Ram Meghwal recently released a book named ‘Maa-Mother’?
( हाल ही में कहां विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘माँ-मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?)
- New Delhi (नई दिल्ली)
13. Where among the following will the 18th ‘Pravasi Bharatiya Divas’ conference be organised?
(निम्नलिखित में से कहां 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा?)
- Bhubaneswar (भुवनेश्वर)
14. Currently India’s export of solar photovoltaic products is how many billion dollars?
(वर्तमान में भारत का सौर फोटोवोल्टिक उत्पादों का निर्यात कितना अरब डॉलर है?)
- Two billion dollars (दो अरब डॉलर)
15. Who has recently inaugurated Swami Vivekananda Vidya Mandir in Silvassa?
(हाल ही में किसके द्वारा सिलवासा में स्वामी विवेकानन्द विद्या मंदिर का उद्घाटन किया गया है?)
- President Draupadi Murm (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू)
Read more
- Current Affairs 12 November 2024
- Current Affairs 13 November 2024
- Current Affairs 14 November 2024
- Current Affairs 15 November 2024