Site icon saveratime24

Current Affairs 14 November 2024: क्या आप जानते हैं?

करंट अफेयर्स डेस्क: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स सब्जेक्ट काफी दिलचस्प विषय होता है। स्टूडेंट्स का प्रयास होता है कि इस विषय में वह ज्यादा से ज्यादा नंबर बटोर सकें क्योंकि इस विषय में विद्यार्थियों से वह पूछा जाता है जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है। खेल, राजनीति, फिल्म, प्रशासन और विज्ञान हर क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़े सवाल इस विषय में पूछे जाते हैं बस जरूरत होती है हमें अपडेट रहने की और इसीलिए saveratime24 आज का करंट अफेयर्स लेकर हाजिर है।

Current Affairs 14 November 2024

यहां हम आपको आज के करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब पेश कर रहे हैं जिन्हें आप अपनी तैयारी का हिस्सा बना सकते हैं। UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी इस करेंट अफेयर्स को याद कर सकते हैं। आइए आपको इन सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताते हैं। read more: Current Affairs 15 November 2024: क्या आप जानते हैं?

1. Recently, which ministry has approved the formation of the first all-women battalion of the Industrial Security Force (CISF)?

(हाल ही में किस मंत्रालय ने औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली सर्व-महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी है?)

2. Where has DRDO recently conducted the first flight test of Long Range Land Attack Cruise Missile?

( हाल ही में कहां DRDO ने लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण किया है?)

3. Who has recently launched AIIMS Darbhanga and other projects costing more than Rs 1,260 crore?

(हाल ही में किसने 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स दरभंगा और अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया है?)

4. Asian Development Bank has approved a loan of how many million dollars under the Uttarakhand Livelihood Improvement Project?

( एशियाई विकास बैंक ने उत्तराखंड जीवन-यापन सुधार परियोजना के तहत कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?)

5. Recently on which date has ‘Public Service Broadcasting Day’ been celebrated?

(हाल ही में किस तारीख को ‘लोक सेवा प्रसारण दिवस’ मनाया गया है?)

6. By how much percent has net direct tax collection increased to ₹12.1 lakh crore in November 2024?

(नवंबर 2024 में, शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितना प्रतिशत बढ़कर ₹12.1 लाख करोड़ हो गया है?नवंबर 2024 में, शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितना प्रतिशत बढ़कर ₹12.1 लाख करोड़ हो गया है?)

7. Recently the Coast Guards of India and Sri Lanka have organized ______ annual high level meeting in Colombo?
(हाल ही में भारत और श्रीलंका के तटरक्षकों ने कोलंबो में ______ वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की है।)

8. Where was the 25th South Asian Telecommunications Regulatory Council (SATRC) conference held recently?

(हाल ही में कहां 25वां दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद (SATRC) सम्मेलन आयोजित हुआ है?)

9. Where has the 16th India Game Developers Conference started recently?

(हाल ही में कहां 16वां इंडिया गेम डेवलपर सम्मेलन शुरू हुआ है?)

10. Recently exercise ‘Garuda Shakti’ has been conducted between India and ______.

( हाल ही में भारत और ______ के बीच ‘गरुड़ शक्ति’ अभ्यास आयोजित किया गया है।)

11. At present, India’s renewable energy capacity is how many gigawatts?

(वर्तमान में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता कितना गीगावाट हो गया है?)

12. Recently ______ has been given the status of the world’s most sustainable aluminum company?

( हाल ही में ______ को विश्व की सर्वाधिक टिकाऊ एल्युमीनियम कंपनी का दर्जा दिया गया है।)

13. Where in the following has Uttar Pradesh’s first double decker bus been launched?

(निम्नलिखित में कहां उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर बस का शुभारंभ किया गया है?)

14. Where has the Defense Ministry recently organized Space Exercise – 2024?

(हाल ही में कहां रक्षा मंत्रालय ने अंतरिक्ष अभ्यास – 2024 का आयोजन किया है?)

15. Where has the National Cluster Outreach Program (MSME) been inaugurated recently?

(हाल ही में कहां नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का उद्घाटन किया गया है?)

16. Who is involved in the estimated reasons for the decline of the Indus Valley Civilization?

(सिंधु घाटी सभ्यता के पतन के अनुमानित कारणों में कौन शामिल है?)

17. Which of the following is the most essential function of an entrepreneur?

(किसी उद्यमी का सबसे आवश्यक कार्य निम्न में कौन-सा है?)

18. Who edited the magazines “Hindustan”, “Indian Opinion” and “Abhyudaya”?

( “हिन्दोस्तान”, “इंडियन ओपिनियन” और “अभ्युदय” पत्रिका किसके द्वारा संपादित की गयी थी?)

19. Which dynasty (9th to 13th century) was instrumental in shaping and popularizing the Dravidian style of temple architecture?

(किस राजवंश (9वीं से 13वीं शताब्दी तक) ने द्रविड़ मंदिर वास्तुकला शैली को आकार देने और लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?)

20. Which countries have disputes regarding Siachen Glacier?

(सियाचिन ग्लेशियर को लेकर किन देशों के बीच विवाद हैं?)

Read more

  1. Current Affairs 12 November 2024
  2. Current Affairs 13 November 2024
  3. Current Affairs 14 November 2024
  4. Current Affairs 15 November 2024

Please Support us, हमे बहुत मेहनत लगता है Daily Current Affairs बनाने में इसलिए सभी अपने दोस्तो को Share जरूर करे. 

Exit mobile version