पृथ्वी शॉ का मोटापा बना दुश्मन इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री करने वाले, भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का करियर अचानक से पटरी से उतर गया। अब मुंबई ने यह कहते हुए टीम से छुट्टी कर दी कि, उनकी फिटनेस खराब है और वह अनुशासनहीन हैं।

मोटापा बना दुश्मन:
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मुसीबते बढ़ती जा रही है, इंटेरनेशनल क्रिकेट से लम्बे समय से दुर रहने वाले पृथ्वी शॉ को अब मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया है। 26 अक्टूबर से त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले मुकाबले मे पृथ्वी शॉ को टीम मे जगह नही दी गई है। पृथ्वी शॉ को बाहर किये जाने की वजह उनकी मोटापा और अनुशासन सम्बन्धी मुद्दे रहे है। पृथ्वी शॉ का बॉडी Fat 35% से ज़्यादा हो गया है। ऐसे मे फिटनेस सम्बन्धी समस्या उनके बाहर होने का कारण बन गया है।
मैनेजमेंट Team ने भी किया MCA(Mumbai Cricket Association) को सुचित:
मैनेजमेंट के मुताबिक टीम मे वापस आने से पहले पृथ्वी शॉ को बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है साथ ही उन्हें अपना मोटापा कम करना होगा, Cricbuzz के मुताबिक मुंबई सेलेक्शन कमिटी ने महसूस किया की पृथ्वी शॉ को कम से कम एक मैच के लिए बाहर रखा जाना चाहिए। चयन कमिटी मे संजय पाटिल, रवि ठाकर, जितेंदर ठाकरे, किरण पोबार और विक्रांत गिलीगीठी शामिल है।
क्या पृथ्वी शॉ वापसी कर सकते हैं?
पृथ्वी शॉ अगले मैच मे वापसी होगी या नही ये अभी नही कहा जा सकता, रिपोर्ट की माने तो मैनेजमेंट टीम जिनमे कोच, कैप्टन और चयनकर्ताओ की राये है की ये फैसला सलामी बल्लेबाज के लिए सबक साबित हो सकता है।
क्या पृथ्वी शॉ का नेट और प्रैक्टिस session मे लगातार रहा खराब प्रदर्शन?
बात मौजूदा रणजी खेला , पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। इस सिजन खेली गई 4 इनिंग मे, वो मेहज 59 Run ही बना पाए, बरोदा क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले के पहली इंनिंग मे 60 Run और दूसरी इनिंग मे 12 Run स्कोर किए थे। जब की महाराष्ट्र के खिलाफ पहली इनिंग मे पृथ्वी शॉ ने 1 Run और दूसरी पारी मे नाबाद 39 Run बनाएं थे।