Ghajini 2 being Made Simultaneously in Hindi and Tamil: अमीर और सूर्य एक साथ सिनेमाघरों मे

अमीर खान की ग़जनी मूवी 2008 मे रिलीज़ हुई थी, ये मूवी उस वक़्त भी कल्ट ब्लॉकबस्टर थी और आज भी कल्ट ब्लॉकबस्टर मे गिनी जाती है, अभी इसके मेकर्स इस मूवी का सिक्वल बनाने जा रहा है। निर्माता “अल्लू अरविंद ” और “मधु मटेना” इस फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं. लेकिन मेकर्स ने गजनी को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में एक साथ बनाने का प्लान किया है. फिल्म की ना सिर्फ एक साथ शूटिंग होगी बल्कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज भी एक ही दिन किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Ghajini 2

Ghajini 2 being Made Simultaneously in Hindi and Tamil

Ghajini 2 को सूर्या ने किया कन्फर्म

सुर्या पिंकीवाला से बात करते हुए Ghajni 2 को कन्फर्म किया, उनका कहना था ”अल्लू अरविंद सर ‘गजनी 2’ का आइडिया लेकर आए थे और उन्होंने पूछा कि क्या ये मुमकिन है. मैंने कहा कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है सर. हम इस बारे में सोच सकते हैं. बातचीत शुरू हुई थी. प्रोसेस चल रहा है. ये फिल्म बन सकती है.”

Ghajini 2 के मेकर्स ने किया अमीर खान से मुलाकात

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ गजनी 2 के मेकर्स ने आमिर खान से मुलाकात की है. उनके साथ सीक्वल का आइडिया भी शेयर किया गया था. इसके बाद मे अमीर खान ने उनसे कहा कि वो इससे करने को तैयार है, और उन्होंने भी ये ग़जनी 2 करने के लिए मेकर्स को कॉन्फर्म किया।

गजनी’ जैसी कल्ट फिल्मों का सीक्वल बनाना एक ज़िम्मेदारी है. फिल्म के पहले पार्ट ने दोनों ही एक्टर्स के करियर ग्रोथ में बहुत मदद की है. दोनों ही अभी नरेशन और स्क्रिप्टिंग का इंतज़ार कर रहे हैं. अभी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. 2025 के मिड तक चीज़ें क्लियर हो पाएंगी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now