ये फिल्म “Hombale Films” के सहयोग में बनी है, Hombale Films के अंदर बनने वाली फिल्म को आप लोगों ने बहुत सहराया आया है, जो KGF Both part, Kantara या Salaar. होम्बले फिल्म ने हमेशा लोगो के पर्सपेक्टिव को ध्यान में रखकर बहुत अलग-अलग कंटेंट हमारे सामने रखे हैं, लोगो ने उस content को भर-भर कर प्यार दिया है। KGF या Salaar जैसी फिल्म ने जो लोगो के प्रति प्यार छोड़ा है। उसको ही ध्यान में रखते हुए लेखक प्रशांत नील ने एक और फिल्म लिख डाली। जो है ‘बघीरा’।
ये एक सुपरहीरो टाइप की मूवी है। ऐसा इसके प्रेजेंटेशन से महसूस हो रही है, जैसे अपने कृष में मास्क पहने हुए देखे हैं या फिर इस फिल्म को ब्लैक पैंथर फिल्म से तुलना कर सकते हैं मूवी का डायरेक्टर का काम इस बार डॉ. सूरी कर रहे हैं।

‘बघीरा’ फिल्म की तस्वीर
फिल्म ‘बघीरा’ का ट्रेलर रिलीज समीक्षा:
इस ट्रेलर की शुरुआत ही हीरो के विशेष परिचय से होती है। इसमें बताया जा रहा है, कैसे दुनिया में अपराध बढ़ रहा है? भगवान बढ़ते हुए अपराध को ख़त्म क्यों नहीं करते? यही इस फिल्म के कथन में ऐसी कहानी बताकर हमें समझने की कोशिश की जा रही है, यही कि हर बार भगवान इंसान का ही रूप लेकर नहीं? कभी-कभी दानव का रूप लेकर धरती पर आते हैं, ताकि बुरी ताकतों से लड़ा जा सके और दुनिया को मुक्ति दी जा सके, इसमें एक पुलिस वाला है, जिसका किरदार श्री मुरली ने निभाया है। जो पुलिस बन के अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ना चाहता है। पर सिस्टम उसे ये काम करने से रोकता है। पर वही पुलिस वाला, वही काम ‘बघीरा’ बन के अपनी तरफ से कर रहा है।
ये मूवी पूरी सिनेमैटोग्राफी से भरी हुई है, जैसे वॉटर सीन, हैंड शॉर्ट सीन है, ट्रेन के ऊपर का विजुअल सीन है। अगर बात ‘बघीरा’ टेलर की करे तो इसके विजुअल या एक्शन सीन बहुत अच्छे लग रहे हैं। बिल्कुल KGF या Salaar की तरह ये मूवी भी dark tone में बनी है,
फिल्म बघीरा 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।