Site icon saveratime24

Yash की ‘Toxic’: गैर कानूनी विवादों मे फंसे

एंटरटेनमेंट डेस्क : कन्नड़ इंडस्टी के सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी परेशानी मे उलझते जा रहे है, उनके उपर विवादो का झुण्ड मंडारा रहा है, वैसे बता दे KGF स्टार यश  की Upcoming फिल्म ‘toxic’ को लेकर चर्चा मे है, उनकी upcoming मूवी कैसे विवादों मे उलझी हुई  है, इसको विस्तार मे जानते है

Yash की ‘Toxic’ कैसे गैर कानूनी विवादों मे फंसे?

KGF के सुपरस्टार  स्‍टार यश की अगली फिल्‍म ‘टॉक्‍स‍िक’ का हर किसी को इंतजार है। लेकिन यह फिल्‍म रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसकी वजह से कर्नाटक वन विभाग और हिंदुस्तान मशीन टूल्स (HMT) आमने-सामने आ गए हैं। असल में बेंगलुरु में जिस जमीन पर फिल्‍म की शूटिंग हो रही है, वह विवादों में है। यह 599 एकड़ के फॉरेस्‍ट लैंड का हिस्‍सा है, जिस पर वन विभाग और HMT कंपनी के बीच खींचतान शुरू हो गई है। जमीन से भारी मात्रा में पेड़ काटे गए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के सेट के लिए पेड़ों की कटाई की गई है, जिसके बाद मामला गंभीर होता जा रहा है।

Forest Minister ईश्वर खंड्रे का बयान:

हाल ही में ऐसी खबर आई कि कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने “अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने फॉरेस्ट लैंड में पेड़ों को काटने की अनुमति दी थी, जहां टॉक्सिक का सेट बनाया गया है”. वन मंत्री की तरफ से यह भी कहा गया है कि अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करना अपराध है. सेट बनाने के लिए जिन पेड़ों की कटाई की गई है, उसके लिए परमिशन मांगी गई थी या नहीं. यह पता लगाने को कहा गया है जिस अधिकारी ने परमिशन दी है, वो कौन है. उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं पेड़ों की अवैध कटाई में जितने लोग भी शामिल हैं, उन सबके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. फिलहाल इसका फिल्म की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन विवाद शुरू हो गया है. दरअसल यश की टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है.

बरहाल, अब अगर बात की जाए यश की फिल्म ‘Toxic’ की तो अगर विवाद बढ़ता है तो इसकी सूटिंग को बीच मे ही रोक दिया जा सकता है। read more: वेब सीरीज मिर्जापुर के गुडू पंडित एक चीज से बहुत डरते है?

Exit mobile version