प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स सब्जेक्ट काफी दिलचस्प विषय होता है। स्टूडेंट्स का प्रयास होता है कि इस विषय में वह ज्यादा से ज्यादा नंबर बटोर सकें क्योंकि इस विषय में विद्यार्थियों से वह पूछा जाता है जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है। खेल, राजनीति, फिल्म, प्रशासन और विज्ञान हर क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़े सवाल इस विषय में पूछे जाते हैं बस जरूरत होती है हमें अपडेट रहने की और इसीलिए saveratime24 आज का करंट अफेयर्स लेकर हाजिर है।

Current Affairs 17 November 2024
यहां हम आपको आज के करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब पेश कर रहे हैं, जिन्हें आप अपनी तैयारी का हिस्सा बना सकते हैं। UPSC, BPSC, MPSC, JPSC, SSC RAILWAY, NCERT की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी इस करेंट अफेयर्स को याद कर सकते हैं। आइए आपको इन सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताते हैं। read more: Current Affairs for all competitive exam
1. Which ministry has recently launched ‘Operation Dronagiri’? (हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन द्रोणागिरी’ का शुभारंभ किया है?)
- Ministry of Science and Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय)
2. How many MoUs has the Andhra Pradesh government signed with IIT Madras recently? (हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने IIT मद्रास के साथ कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?)
- Eight (आठ)
3. Recently, which country has launched a new scheme called ‘Trusted Tour Operator Scheme’ with the aim of increasing the number of tourists coming from India and China? (हाल ही में किस देश ने भारत और चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से ‘ट्रस्टेड टूर ऑपरेटर स्कीम’ नामक एक नई योजना शुरू की है?)
- South Africa (दक्षिण अफ्रीका)
4. Which of the following countries will organize the fourth edition of the national coastal defense exercise ‘Sea Vigil-24’? (निम्नलिखित में से कौन-सा देश राष्ट्रीय तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-24’ का चौथा संस्करण आयोजित करेगा?)
- India
5. Which airport has recently received global recognition for digital innovations? (हाल ही में किस हवाई अड्डे को डिजिटल नवाचारों के लिए वैश्विक मान्यता मिली है?)
- Hyderabad International Airport (हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा)
6. Whose 24th Foundation Day was celebrated among the following? (निम्नलिखित में से किसका 24वां स्थापना दिवस मनाया गया है?)
- झारखण्ड
7. Recently ____ Indian International Trade Fair 2024 has been organized in New Delhi? ( हाल ही में ____ भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 नई दिल्ली में आयोजित हुआ है।)
- 43rd
8. Recently the name of ‘Sarai Kale Khan Chowk’ of ______ has been changed to Birsa Munda Chowk? (हाल ही में ______ के ‘सराय काले खां चौक’ का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक किया गया है?)
- Delhi 9दिल्ली)
9. Where will the world’s first high altitude para sports center be established? (दुनिया का पहला उच्च उंचाई वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा?)
- Ladakh (लद्दाख)
10. Where has Asia’s largest open-air trade fair ‘Bali Jatra’ started recently? (हाल ही में कहां एशिया का सबसे बड़ा ओपन-एयर व्यापार मेला ‘बाली जात्रा’ शुरू हुआ है?)
- Odisha (ओड़िशा में)
11. On which date is ‘National Press Day’ celebrated every year? (प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है?)
- 16 November (16 नवंबर)
12. At present, India’s renewable energy capacity has increased by 13.5 percent to how many gigawatts (वर्तमान में भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 13.5 प्रतिशत बढ़कर कितना गीगावाट हो गया है?)
- 203 gigawatt
13. India’s sports industry is expected to grow by how many billion dollars by 2030? (भारत का खेल उद्योग 2030 तक कितने बिलियन डॉलर बढ़ने का अनुमान है?)
- 130 billion dollars (130 बिलियन डॉलर)
14. Where has the first Bodoland Mahotsav been inaugurated by Prime Minister Narendra Modi recently? (हाल ही में कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन किया गया है?)
- Delhi (दिल्ली)
15. Recently which country has taken the initiative to export electricity to Bangladesh through India’s electricity grid? (हाल ही में किस देश ने भारत के बिजली ग्रिड के माध्यम से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने की पहल की है?)
- Nepal ((नेपाल)
आज का सुविचार
“सकारात्मक सोच सिर्फ़ एक टैगलाइन से कहीं ज़्यादा है। यह हमारे व्यवहार के तरीके को बदल देती है।”
ये भी पढ़े:
- Current Affairs 12 November 2024
- Current Affairs 13 November 2024
- Current Affairs 14 November 2024
- Current Affairs 15 November 2024
- Current Affairs 16 November 2024
Please Support us हमे बहुत मेहनत लगता है Daily Current Affairs बनाने में इसलिए सभी अपने दोस्तो को Share जरूर करे.