Current Affairs 13 November 2024: क्या आप जानते हैं?

करंट अफेयर्स डेस्क: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स सब्जेक्ट काफी दिलचस्प विषय होता है। स्टूडेंट्स का प्रयास होता है कि इस विषय में वह ज्यादा से ज्यादा नंबर बटोर सकें क्योंकि इस विषय में विद्यार्थियों से वह पूछा जाता है जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है। खेल, राजनीति, फिल्म, प्रशासन और विज्ञान हर क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़े सवाल इस विषय में पूछे जाते हैं बस जरूरत होती है हमें अपडेट रहने की और इसीलिए saveratime24 आज का करंट अफेयर्स लेकर हाजिर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Current Affairs 13 November 2024

Current Affairs 13 November 2024

यहां हम आपको आज के करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब पेश कर रहे हैं जिन्हें आप अपनी तैयारी का हिस्सा बना सकते हैं। UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी इस करेंट अफेयर्स को याद कर सकते हैं। आइए आपको इन सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताते हैं। read more: Current Affairs 15 November 2024

1. Who has recently launched ‘Uttar Pradesh’s first double decker electric bus’?(हाल ही में किसके द्वारा ‘उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस’ का शुभारंभ किया गया है?)

  • Chief Minister Yogi Adityanath (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)

2. Where was the first ‘Antariksh Abhyas-2024’ of Defense Space Agency- DSA organized recently?(हाल ही में कहां रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी- DSA का पहला ‘अंतरिक्ष अभ्‍यास-2024’ का आयोजन हुआ है?)

  • New Delhi( नई दिल्ली)

3. Recently which country has abolished ‘fast track visa’ for students from India and 13 other countries?(हाल ही में किस देश ने भारत और 13 अन्य देशो के छात्रों के लिए ‘फ़ास्ट ट्रैक वीजा’ समाप्त कर दिया है?)

  •  Canada(कनाडा)

4. Recently, Union Home Minister Amit Shah has approved Rs 725 crore for the modernization of fire services in which state?(हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए 725 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?)

  • Chhattisgarh,0OdishaWest Bengal( छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल)

5. According to the World Intellectual Property Organization (WIPO) report, India has achieved ____ position globally for the first time in 2023?(विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2023 में पहली बार वैश्विक स्तर पर ____ स्थान हासिल किया है।)

  • Sixth(छठा)

6. Recently, the tourism department of which country has appointed actor Sonu Sood as ‘the brand ambassador’ for tourism?(हाल ही में किस देश के पर्यटन विभाग ने अभिनेता सोनू सूद को पर्यटन के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है?)

  • Thailand(थाईलैंड)

7. Recently which international airport has signed an agreement with Tata Power for green energy?( हाल ही में किस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ग्रीन एनर्जी के लिए टाटा पॉवर के साथ समझौता किया है?)

  • Noida International Airport (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट)

8. Who has appointed Sanjiv Khanna as the 51st Chief Justice of India?(भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की नियुक्ति किसके द्वारा की गयी है?)

  • President Draupadi Murmu (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू)

9. Where among the following has the 8th International Ancient Art Festival and Seminar been organized? (निम्नलिखित में से कहां 8वां अंतर्राष्ट्रीय प्राचीन कला महोत्सव और संगोष्ठी आयोजित की गई है?)

  •  New Delhi (नई दिल्ली)

10. Recently ‘Shigeru Ishiba’ has been elected the Prime Minister of which country? (हाल ही में ‘शिगेरू इशिबा’ को किस देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया है?)

  • Japan (जापान)

11. On which of the following dates is ‘World Pneumonia Day’ celebrated? (निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘विश्व निमोनिया दिवस’ मनाया जाता है?)

  • 12 November (12 नवंबर)

12. The _____ edition of ‘International Film Festival of India’-IFFI will be organized in Goa? (‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’-IFFI का _____ संस्करण गोवा में आयोजित किया जायेगा।)

  • 55th (55वां)

13. Where has the 12th session of the ‘World Urban Forum’ been organized recently? (हाल ही में कहां ‘विश्व शहरी मंच’ का 12वां सत्र आयोजित किया गया है?)

  • Egypt (मिस्त्र)

14. How many crore rupees has been allocated by the Government of India for the purpose of promoting green hydrogen production? (भारत सरकार ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कितने करोड़ रुपये आवंटित किए है?)

  • 200 crore rupees (200 करोड़ रुपये)

15. The trade center of which of the following countries has been inaugurated in New Delhi? (निम्नलिखित में से किस देश के व्यापार केंद्र का उद्धाटन नई दिल्ली में हुआ है?)

  • Russia ((रूस)

16. When did Mangal Pandey fire for the first time at the British officer of the East India Company in Barrackpore? (मंगल पांडे ने कब पहली बार बैरकपुर में ईस्ट इंडिया कंपनी के अंग्रेज अफसर पर गोली चलाई थी?)

  • 29 March 1857

17. Who among the following is considered the “Father of Hindi Khari Boli”? (निम्नलिखित में किसको “हिंदी खड़ी बोली का जनक” माना जाता है?)

  •  Amir Khusro (अमीर खुसरो)

18. Lord Kalki belongs to which religion? (भगवान कल्कि किस धर्म से संबंधित हैं?)

  •  Hindu (हिन्दू)

19. Who among the following has written ‘The Broken Wing’ book? ( निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘द ब्रोकन विंग’ पुस्तक लिखी गई है?’)

  • Sarojini Naidu (सरोजिनी नायडू)

20. Which ruler of Mysore state was also known as ‘Tiger of Mysore’? (मैसूर राज्य के किस शासक को ‘टाइगर ऑफ मैसूर’ के नाम से भी जाना जाता था?)

  • Tipu Sultan (टीपू सुल्तान)

21. Who has been chosen by the newly elected President of USA Donald Trump as the Defense Minister? (यूएसए के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री के रूप में किसे चुना है?)

  • Pete Hegseth

22. Where is the United Nations Climate Change Conference (COP29) being organized?
(संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) का आयोजन कहां किया जा रहा है?)

  • Baku, Azerbaijan

23. Who is the Foreign Secretary to whom the government has given an extension?
(विदेश सचिव कौन हैं जिन्हें सरकार ने सेवाविस्तार दिया है?)

  •  Vikram Misri

24. The Union Home Ministry has approved the creation of the first all-women battalion in which security force? (केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस सुरक्षा बल में पहली पूर्ण महिला बटालियन के निर्माण को मंजूरी दी है?)

  • CISF

25. In which Indian city was the Russian Business Center inaugurated? (किस भारतीय शहर में रूसी बिजनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया?)

  • New Delhi

26. Who has been appointed as the new Chairman of Indian Oil Corporation? (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?)

  • Arvinder Singh Sahni

27. Recently, Vistara Airlines has been merged with? (हाल ही में विस्तारा एयरलाइन का विलय किसके साथ किया गया है?)

  •  Air India

28. In which city of Bihar did Prime Minister Narendra Modi lay the foundation stone of AIIMS?
(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखी?)

  • Darbhanga

29. Who has been chosen by the newly elected President of USA Donald Trump as the Foreign Minister?
(यूएसए के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री के रूप में किसे चुना है?)

  • Marco Rubio

30. Recently, the ‘Garuda Shakti’ exercise was organized between India and which country?
(हाल ही में ‘गरुड़ शक्ति’ एक्सरसाइज का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया गया?)

  • Indonesia

आज का सुविचार

“सब्र एक ऐसी सवारी है, जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती, ना किसी के कदमों में ना किसी के नजरों में ।”

Read more

  1. Current Affairs 12 November 2024
  2. Current Affairs 13 November 2024
  3. Current Affairs 14 November 2024
  4. Current Affairs 15 November 2024

Please Support us, हमे बहुत मेहनत लगता है Daily Current Affairs बनाने में इसलिए सभी अपने दोस्तो को Share जरूर करे. 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now