Current Affairs 12 November 2024:
आज का करंट अफेयर्स यहां हम आपको आज के करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब पेश कर रहे हैं जिन्हें आप अपनी तैयारी का हिस्सा बना सकते हैं। UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी इस करेंट अफेयर्स को याद कर सकते हैं। आइए आपको इन सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताते हैं।
1. Who has received the title of India’s most generous philanthropist for the third time in the recent Philanthropy List, 2024? (हाल ही में परोपकारी सूची, 2024 में किसको तीसरी बार भारत के सबसे उदार परोपकारी व्यक्ति का खिताब मिला है?)
- Shiv Nadar(शिव नाडर)
2. What position will India get in the world in wind energy capacity in the year 2024? (वर्ष 2024 में भारत को पवन ऊर्जा क्षमता में विश्व में कौन-सा स्थान प्राप्त है?)
- Fourth( चौथा)
3. How many institutes in India have Q.S. Ranked among the top 100 institutions globally in the World University Rankings, 2025? (भारत के कितने संस्थानों ने क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2025 में वैश्विक स्तर के शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान हासिल किया है?)
- Seven(सात)
4. Where will the eighth edition of the Women’s Asian Champions Trophy be played in the newly constructed hockey stadium? (महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण कहां नव-निर्मित हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा?)
- Rajgir (राजगीर)
5. Who has recently released his book ‘Speaking with Nature the Origin of Indian Environmentalism’? ( हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘स्पीकिंग विद नेचर द ओरिजिन ऑफ़ इंडियन एनवायरमेंटलिज्म’ का विमोचन किया है?)
- Ramchandra Guha (रामचंद्र गुहा)
6. Which country has recently been named the ‘Country of Focus’ in the 55th International Film Festival? (हाल ही में किस देश को 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘फोकस का देश’ नामित किया गया है?)
- Australia(ऑस्ट्रेलिया))
7. On the occasion of whose birth anniversary is ‘National Education Day’ celebrated? (निम्नलिखित में से किसके जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ मनाया जाता है?)
- Maulana Abul Kalam Azad(मौलाना अबुल कलाम आज़ाद)
8. Rohini Nayyar Award is given to honor people who have made significant contributions in which field in India?(रोहिणी नैय्यर पुरस्कार, भारत में किस क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है?)
- Rural Development( ग्रामीण विकास)
9. Which state has recently launched the free LPG cylinder distribution scheme ‘DIPAM-2’?(हाल ही में किस राज्य ने मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरण योजना ‘दीपम-2’ का शुभारंभ किया है?)
- Andhra Pradesh(आंध्र प्रदेश)
10. South Africa will provide 90 days visa exemption for tourists from India and which country from January 2025?(दक्षिण अफ्रीका जनवरी 2025 से भारत और किस देश पर्यटकों के लिए 90 दिन की वीज़ा छूट प्रदान करेगा?)
- China(चीन)
11. Recently Justice Sanjiv Khanna has taken oath as ____ Chief Justice of India.(हाल ही में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भारत के ____ मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।)
- 51st
12. Recently on which date was ‘World Vaccination Day’ celebrated?(हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व टीकाकरण दिवस’ मनाया गया है?)
- 11 November(11 नवंबर)
13. How many crore rupees scheme has been launched by the Union Minister of Chemicals and Fertilizers to strengthen India’s medical device industry? (केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने भारत के चिकित्सा उपकरण उद्योग को मजबूत करने के लिए कितने करोड़ रुपये की योजना शुरू की है?)
- 500 crore rupees(500 करोड़ रुपये))
14. Recently three-year-old Anish Sarkar from _________ has become the world’s youngest chess player to be ranked by FIDE.( हाल ही में _________ के तीन वर्षीय अनीश सरकार FIDE द्वारा रैंक पाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।)
- Kolkata(कोलकाता)
15. Recently, famous folk singer Sharda Sinha passed away. Which state did she belong to?(हाल ही में प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया। वह किस राज्य से संबधित थीं?)
- Bihar(बिहार)
आज का सुविचार
विश्वास एक ऐसे मित्र की भांति होता है, जिसके समर्थन से आप सारे संसार को जीत सकते हैं। इसलिए जीवन में हमेशा विश्वास को बनाये रखें।
Read more
- Current Affairs 12 November 2024
- Current Affairs 13 November 2024
- Current Affairs 14 November 2024
- Current Affairs 15 November 2024
- What is the price of JCB bulldozer in 2025: क्या आप जानते हैं इसकी असली कीमत?
Please Support us, हमे बहुत मेहनत लगता है Daily Current Affairs बनाने में इसलिए सभी अपने दोस्तो को Share जरूर करे.