इस साल री-रिलीज की फिल्मों की लिस्ट में 90 दशक की एक और क्लासिक कल्ट मूवी शामिल हो गई है। सलमान खान (Salman Khan) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन'(Karan Arjun) 30 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। सल्लू मियां ने खुद ये खुशखबरी दी है। जानिए फिल्म कब री-रिलीज हो रही है।
मनोरंजन: पिछले कुछ महीनों में कई कल्ट क्लासिक फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा री-रिलीज हो चुकी हैं। जब वी मेट, लैला मजनू, सिंघम के बाद अब एक और बड़ी फिल्म दोबारा पर्दे पर आ रही है, जो है सलमान खान और शाहरुख खान की 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म “करण अर्जुन”, ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों मे री- रिलीज़ होने जा रही है। ये 90 के दशक की सबसे आइकॉनिक मानी जाने वाली फिल्म है, जो अगले साल जनवरी मे इस फिल्म को 30 साल पूरे हो जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दिया है। मूवी इसी साल 22 नवम्बर की सिनेमाघरों मे री- रिलीज़ की जाएगी।
क्या आप जानते है?
Important Fact About Karan Arjun
- पहले इस फिल्म का नाम “कायनात” रखा गया था, लेकिन बाद मे किसी कारण से इसका नाम बदलकर कारण अर्जुन कर दिया। ये फिल्म पहले अजय देवगन और सनी देओल को ऑफर की गई थी।
- ये फिल्म रिलीज़ होते ही, तुरंत सुपरहिट हो गई थी। लेकिन उसी साल के अंत तक एक और फिल्म (dilwale Dulhaniya le jayenge) ने करण अर्जुन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ।
- ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ ये बॉलीवुड का सबसे आइकॉनिक और मशहूर डायलाग बन गया है
- ‘जाती हूं मै, जल्दी है क्या’ ये गाना उस साल की सबसे बड़ी चार्टबस्टर मे से एक बन गया।
- ‘ह्रितिक रोशन’ इस फिल्म के assistant Director के तौर पर अपना कदम रखा था, इस फिल्म को उसके पिता राकेश रोशन ने Direct किया था Read More: Important Fact about anuradha Paudwal: क्या आप जानते हैं
इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दिया है। मूवी इसी साल 22 नवम्बर की सिनेमाघरों मे री- रिलीज़ की जाएगी।
View this post on Instagram