क्या आप जानते है कि ताज़ होटल मे एक बार के भोजन कि कीमत कितनी है ?

मुंबई का ताज़ होटल देश के 5 stars होटलों मे से एक है

मुंबई का ताज होटल 16 दिसंबर  1903 को खोला गया था

ताज होटल की स्थापना टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा ने की थी।

क्या आप जानते है कि ताज़ होटल मे भोजन करने का कितनी खर्चा आता है?

आज हम आपको इसी के बारे मे बताएंगे

यदि आप मादक पेय लेते हैं तो इसकी कीमत लगभग 300 से 700 रुपये होगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज मे एक व्यक्ति के खाने का ख़र्चा करीब 13 हज़ार रुपये है

आपके भोजन की कीमत 10,000 रुपये, सर्विस चार्ज 1000 रुपये और GST 1800 रुपये यानी कुल लागत 12800 रुपये होगी।

ताज होटल बहुत महंगा है क्योंकि इसे देश का 5 स्टार होटल माना जाता है ।